Jammu-Kashmir: Pakistan के नापाक मंसूबे नाकाम, 3 दहशतगर्द ढेर, 4 जवान घायल | वनइंडिया हिंदी

2021-01-20 332

Three infiltrators were reportedly killed and four army soldiers injured overnight on the line of control (LoC) in J&K's Jammu district where the army foiled an infiltration bid, officials said on Wednesday. Defence sources said Pakistan Army started heavy shelling in Khour area of LoC's Akhnoor sector on Tuesday evening to facilitate infiltration of terrorists.

जम्मू-कश्मीर में सीमा पर तैनात हमारे देश के वीर जवानों ने 3 पाकिस्तानी आतंकियों को ढेर कर दिया है. वो भी उसी की धरती पर. रात के अंधेरे में गोलीबारी की आड़ में आतंकवादियों की भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ कराने के इरादे से पाकिस्तान ने देर रात अखनूर-सुंदरबनी के बीच पड़ने वाले खौड़ सेक्टर में अचानक से गोलीबारी शुरू कर दी। लेकिन सतर्क भारतीय जवानों ने न सिर्फ पाकिस्तानी सैनिकों की इस गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया बल्कि घुसपैठ की कोशिश कर रहे जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादियों इस ओर आने से पहले ही ढेर कर दिया। हालांकि दो आतंकवादी इस बीच बचकर निकल भागे। वहीं पाकिस्तान की इस गोलीबारी में हमारे चार जवान घायल भी हुए हैं। घायलों का इलाज सैन्य अस्पताल में चल रहा है।


#JammuKashmir #ThreeInfiltratorsKilled #PakistanArmy #OneindiaHindi